What is Computer | कंप्यूटर क्या है इसके कार्य और अवधारणा

Computer Concept

नमस्कार दोस्तों, आज के वर्तमान युग में कंप्यूटर के बिना शिक्षा लेना और व्यवसाय करने का अर्थ है कि आप उस गति से वित्तीय तरक्की नही कर पाएंगे जितना कि इसका उपयोग करके कर लेंगे आज कंप्यूटर केवल एक शब्द नही बल्कि हमारी दैनिक रोजमर्रा की जिंदगी में यूज होने वाला एक बहुत ही खास साधन है जो हमारे काम को काफी आसान कर देता है आज कंप्यूटर का उपयोग हर एक क्षेत्र में हो रहा है और तरक्की की नई गाथाओं में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।

इस लेख में हम What is Computer (कंप्यूटर क्या है यह कार्य कैसे करता है) आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।

Computer Definition (कंप्यूटर की परिभाषा)

कंप्यूटर मानव द्वारा निर्मित एक बहुमुखी और उन्नत इलेक्ट्रॉनिक मशीन है। जो उपयोगकर्ता से कच्चा डेटा लेता है और इसे निर्देशों के नियंत्रण में संसाधित (प्रोसेस) करता है और परिणाम (आउटपुट) देता है। ‘कंप्यूटर‘ शब्द लैटिन शब्द ‘कंप्यूट‘ से लिया गया है जिसका अर्थ है ‘गणना करना‘।

काफी समय तक, कंप्यूटर को एक गणना उपकरण माना जाता था जो तीव्रगति से अंकगणितीय कार्य कर सकता है। लेकिन अधिक सटीक रूप से, इसे एक उपकरण के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो गणना के लिए डेटा पर काम करता है।

“एक कंप्यूटर न केवल डेटा को संग्रहीत और संसाधित कर सकता है, बल्कि आवश्यकता पड़ने पर कंप्यूटर मेमोरी से डेटा पुनर्प्राप्त भी कर सकता है। इस प्रकार, कंप्यूटर एक सामान्य शब्द है जो व्यापक गतिविधियों के लिए उपयोग किए जाने वाले इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग डिवाइस को संदर्भित करता है।”

चार्ल्स बेबेज (Charles Babbage) को उनके प्रमुख खोजों के कारण कंप्यूटर का पिता (Father of computer) कहा जाता है

एलन टूरिंग (Alan Turing) को आधुनिक कंप्यूटर का जनक (Father of modern computer) कहा जाता है

History of Computer (कंप्यूटर का इतिहास)

Computer Full form (कंप्यूटर फुल-फॉर्म)

जैसे-2 कंप्यूटर में तकनीकी विकास हो रहा है और इसके उपयोग का दायरा बढ़ रहा है वैसे-2 इसका फुल-फॉर्म भी आपकों इन्टरनेट पर अलग-2 मिलेगा वास्तव में कंप्यूटर का कोई फुल-फॉर्म नही होता है लेकिन उसके कार्य-शैली को देखते हुए नीचे सर्वमान्य पूर्ण रूप दिया है Computer stand for?

Computer Terminologies-

कंप्यूटर में बेसिक शब्दावली का ज्ञान होना किसी भी परीक्षा की दृष्टि से अति आवश्यक है क्योंकि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कंप्यूटर से सम्बंधित प्रश्न पूछे जाते है तो यदि आप कंप्यूटर में बेसिक शब्दावली की जानकारी रखेंगे तो आप अच्छा स्कोर कर पायेंगे नीचे कुछ बिंदु दिए गए हैं

डाटा- असंसाधित तथ्य और आंकड़े आदि को डाटा के रूप में जाना जाता है हम कह सकते है डाटा किसी भी जानकारी का टुकड़ा होता है और यह अलग-2 फॉर्मेट का हो सकता है जरूरत के हिसाब से जैसे– नंबर, टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो, वीडियो आदि

प्रोसेसिंग- डाटा को सूचना में बदलने के लिए की गई क्रियाओं का क्रम को प्रोसेसिंग कहते है

सूचना- जब डाटा को किसी दिए गए सन्दर्भ में संसाधित, व्यवस्थित, संरचित या प्रस्तुत किया जाता है ताकि वह उपयोगी हो, तो इसे सूचना कहते है

निर्देश- यूजर द्वारा कंप्यूटर लैंग्वेज (भाषा) में कंप्यूटर को दिये जाने वाले कमांड को निर्देश कहते है

प्रोग्राम- किसी भी कार्य को करने के लिए कंप्यूटर को दिए गए निर्देशों के समूह को प्रोग्राम कहते है

इनपुट- कंप्यूटर सिस्टम में डाटा या प्रोग्राम दर्ज करने की प्रक्रिया को इनपुट कहते है

भंडारण (स्टोरेज)- डाटा और निर्देशों को स्थायी रूप से सहेजने की प्रक्रिया को भंडारण के रूप में जाना जाता है

आउटपुट- यह डाटा या इनपुट डिवाइस द्वारा दिए गए निर्देशों से परिणाम उत्पन्न करने की प्रक्रिया है आउटपुट दो प्रकार का होता है ‘सॉफ्टकॉपी‘ और ‘हार्डकॉपी

सॉफ्टकॉपी- ये वे डिजिटल फाइल्स है जो किसी आउटपुट स्क्रीन पर दिखाई देते है

हार्डकॉपी- ये वे आउटपुट फाइल्स है जो पेपर पर प्रिंटर आदि डिवाइसों द्वारा प्रदान किये जाते है

Function of Computer- (कंप्यूटर का कार्यक्षमता)

कंप्यूटर सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन होता है और कंप्यूटर का कार्यक्षमता इन्ही दो प्रमुख अवयवों के समानांतर रूप से काम करने पर निर्भर करती है किसी भी कंप्यूटर सिस्टम की कार्यप्रणाली में मुख्य रूप से निम्नलिखित चरण शामिल होते हैं

  • उपयोगकर्ता (यूजर) द्वारा इनपुट डिवाइस के माध्यम से डेटा स्वीकार करता है। जैसे- कीबोर्ड, माउस, वेब कैमरा, स्कैनर, आदि
  • स्वीकृत डेटा को अस्थायी मेमोरी में स्थानांतरित किया जाता है और फिर दिए गए निर्देश के अनुसार सीपीयू के माध्यम से प्रसंस्करण के लिए भेजा जाता है।
  • संसाधित डेटा से उपयोगी जानकारी या आउटपुट उत्पन्न करता है और इसे मॉनिटर, प्रिंटर, प्लॉटर आदि आउटपुट उपकरणों के माध्यम से प्रदर्शित करता है।
  • यदि उपयोगकर्ता चाहे तो डेटा को स्थायी रूप से संग्रहीत कर सकता है।
show function of computer
Function of Computer

कंप्यूटर का एक बहुत लंबा इतिहास है जिसमे समय-2 पर वैज्ञानिकों के अलग-2 तरह की मशीनों का आविष्कार किया अगले लेख में हम कंप्यूटर की लंबी आविष्कारों के ऊपर पढेंगे कि कैसे एक गणना करने वाली मशीन आज हर एक तरह के कामों को करने में सहायता कर रही है

FAQ on Computer Fundamental-

Q.1- कंप्यूटर का पूरा नाम क्या है?

Ans- Common Operating Machine Purposely Used For Technological & Educational Research

Q.2- कंप्यूटर का जनक किसे कहा गया है?

Ansचार्ल्स बेबेज

Q.3- आधुनिक कंप्यूटर का जनक किसे कहा गया है?

Ansएलन टूरिंग

Q.4- कंप्यूटर के 4 मुख्य कार्य क्या है?

Ansइनपुट, प्रोसेस, आउटपुट, और स्टोरेज

यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट के माध्यम से अपनी राय दे और इस पोस्ट को शेयर करके अन्य लोगों तक पहुचाएं

इस पढ़े- Generation of Computer in Hindi

Leave a Comment