कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग करने के लिए आज के समय में कंपनियों में सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला सॉफ्टवेयर Tally Prime ही है टैली प्राइम क्लाउड बेस्ड प्रोप्राइटरी एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और यह व्यवसाय में वित्त प्रवंधन के लिए यूज होता है इस सॉफ्टवेयर का पुराना version Tally ERP 9 था जोकि अब अपग्रेड हो गया है
Tally Prime Course एक Short-Term Computer Course है जिसे आप 3 महीने में आसानी से सीख सकते है बहुत सारे कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्सेज जैसे- ADCA, DFA, ADFA, DOAP, आदि में टैली प्राइम पढ़ाया जाता है इस पोस्ट में आपकों है निम्न बिन्दुओं पर जानकारी प्राप्त होगी
- टैली प्राइम क्या है?
- टैली प्राइम क्या कैसे डाउनलोड करें?
- टैली प्राइम कैसे यूज करें?
- टैली प्राइम कोर्स की अवधि कितनी है?
- टैली प्राइम कोर्स की फीस किनती होती है?
- टैली प्राइम कोर्स के फायदे
Tally Prime Course
टैली प्राइम कोर्स में आपकों सॉफ्टवेयर पर कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग करना सिखाया जाता है मैन्युअल लेखा-जोखा करने में कई परेशानियां आती हैं टैली प्राइम सॉफ्टवेयर ऐसे डिजाईन किया गया है जिसका उपयोग करके हम आसानी से किसी व्यवसाय का वित्तीय प्रवंधन कर सकते है
टैली प्राइम बैंकिंग वर्क के लिए भी उपयोगी है, क्योंकि इससे QR कोड, E-Invoice, E-Way Bill, Multi-Printing, Bank Cancellation Update, E-Payment जैसे अनेकों कार्य कर सकते है टैली प्राइम बैंकिंग, एकाउंटिंग, टैक्सेशन, इन्वेंटरी, पेरोल, आदि का प्रबंधन करने में आपकी सहायता करता है
टैली प्राइम क्या है?
टैली प्राइम एक इंटीग्रेटेड बिजनेस मैनेजमेंट सॉफ्टवेयर है, यह Tally ERP 9 का अपग्रेडेड वर्जन है इसे टैली सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने बनाया है यह हमारे एकाउंटिंग कार्य को आसान बना देता है Tally ERP 9 की तुलना में इसका इंटरफ़ेस आसान कर दिया गया है और नए फीचर भी जोड़े गए है
टैली प्राइम शब्द में टैली का अर्थ गणना है और प्राइम का अर्थ मुख्य होता है कहने का अर्थ है की टैली प्राइम मुख्य एकाउंटिंग गणना करने वाला सॉफ्टवेयर है
Tally Prime Download
टैली प्राइम सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए आप कंपनी के ऑफिसियल वेबसाइट https://tallysolutions.com/ पर विजिट करें और सीखने के लिए फ्री वर्जन डाउनलोड करके Install करें
टैली प्राइम सॉफ्टवेयर का यूज कैसे करें, इसके लिए आपकों किसी कंप्यूटर सेंटर को जॉइन करना चाहिये या ऑनलाइन क्लास भी आप ले सकते है जहाँ आप प्रॉपर गाइडेंस में टैली सीख जायें
Tally Prime Course Duration (अवधि)
टैली प्राइम कोर्स की अवधि 3 माह की होती है इस कोर्स में आपकों बेसिक एकाउंटिंग का कांसेप्ट और टैली प्राइम पर कम्पलीट ट्रेनिंग थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से दी जाती है
Tally Prime Course Eligibility (योग्यता)
टैली प्राइम कोर्स को करने के लिए सामान्यतया कोई न्यूनतम अहर्ता नही होती है बशर्ते आपकों पहले से कंप्यूटर चलाना, टाइपिंग करना, आना चाहिये साथ ही आप इतने परिपक्व हो की आपकों एकाउंटिंग कांसेप्ट समझ आये, फिर आप आसानी से कर सकते है ये शार्ट-टर्म कोर्स है तो निश्चित करें कि आप क्लास में एब्सेंट ना हो
Tally Prime Course Fees (फीस)
Tally Prime Course की फीस सामान्यतया 3000-4500/- के बीच हो सकती है अलग-2 कंप्यूटर संस्थानों में ऑनलाइन तो आप इसको और कम शुल्क में कर सकते है लेकिन उसमे आपके पास खुद का सिस्टम होना चाहिये
Tally Prime Course Syllabus (विषय)
टैली प्राइम कोर्स में मुख्य विषय जो आपकों पढ़ाये जायेंगे उनका संक्षिप्त विवरण नीचे दिया है
- Accounting
- Billing
- Payroll
- Banking
- Taxation
- Inventory
Tally Prime Jobs (जॉब्स)
टैली प्राइम कोर्स आप कंपनियों में अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, बिलिंग ऑपरेटर, वर्क फ्रॉम होम बेस्ड जॉब, टैली टीचर आदि जॉब पा सकते है बशर्ते आपकी कमांड इस सॉफ्टवेयर पर होनी चाहिये
Tally Prime Jobs Salary (सैलरी)
टैली प्राइम सॉफ्टवेयर बेस्ड जॉब में फ्रेशर को भी 15000/- तक सैलरी मिल सकती है और यह आपके अनुभव के साथ बढ़ता रहेगा विदेशों में भी इसकी मांग है यदि आप अरब कंट्री में जॉब करते है तो वहां की सैलरी भी ज्यादा रहेगी
Tally Prime Course Overview
कोर्स नाम | कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग विथ टैली प्राइम |
कोर्स अवधि | 3 माह |
कोर्स फीस | 3500-4500/- |
कोर्स सिलेबस | Accounting, Billing, Payroll, Banking, Taxation, Inventory |
जॉब्स | अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, बिलिंग ऑपरेटर, टैली टीचर |
FAQ on Tally Prime Course
Q.1- टैली प्राइम क्या है?
Ans. एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर
Q.2- टैली प्राइम कोर्स की अवधि कितनी होती है?
Ans. 3 माह
Q.3- टैली प्राइम कोर्स से क्या जॉब कर सकते है?
Ans. अकाउंटेंट, अकाउंट असिस्टेंट, बिलिंग ऑपरेटर, टैली टीचर
Q.4- टैली प्राइम से कितनी सैलरी मिल सकती है?
Ans. 10-15 हजार शुरू में