O Level

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम O Level Course, जोकि सेंट्रल गवर्नमेंट द्वारा संचालित संस्था NIELIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) के द्वारा कराया जाने वाला एक best Computer Course हैं और इस कोर्स की सरकारी नौकरियों में डिमांड ज्यादा है इसीलिए हर वर्ष लाखों बच्चों का रजिस्ट्रेशन इसमें होता है, के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे, कुछ मुख्य प्रश्न अक्सर लोग पूछते है, इस पोस्ट में हम इन सारे महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर विस्तार से जानेंगे

  • ओ लेवल कोर्स क्या होता है?
  • ओ लेवल कोर्स करने की न्यूनतम अर्हता क्या होती है?
  • क्या ओ लेवल कोर्स गवर्नमेंट द्वारा सर्टिफाइड कोर्स है?
  • ओ लेवल कोर्स की फीस कितनी होती है?
  • ओ लेवल कोर्स की अवधि क्या है?
  • ओ लेवल कोर्स का सिलेबस
  • ओ लेवल कोर्स का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?, आदि
  • ओ लेवल एग्जाम का क्या पैटर्न होता है?

O Level Course | 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा

ओ लेवल सेंट्रल गवर्नमेंट संस्था NIELIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) जिसका पूर्व नाम DOEACC है के द्वारा संचालित 1 वर्ष का कंप्यूटर डिप्लोमा प्रोग्राम है सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है छात्रों को ओ लेवल कोर्स अवश्य करना चाहिए ओ लेवल 1 year best computer diploma program है

छात्रों में ये मान्यता रहती है कि ओ लेवल कोर्स पास करना आसान नही होता है लेकिन मेरे विचार में ऐसा नही है यदि आप सही तरीके से तैयारी करेंगे तो आप इस कोर्स को एक वर्ष में पूर्ण कर ले जायेंगे

O Level Eligibility (योग्यता)

ओ लेवल कोर्स की अनिवार्य योग्यता 10+2 पास या आईटीआई पास होती है यह 1 वर्ष का फाउंडेशन कोर्स होता है कंप्यूटर एप्लीकेशन में, इस कोर्स को NIELIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) जिसका पूर्व नाम DOEACC है संस्था कराती है इस कोर्स में 6 माह के दो सेमेस्टर होते है इस कोर्स का एडमिशन हर साल जनवरी और जुलाई माह में होता है स्नातक पास स्टूडेंट इस कोर्स को 6 माह में कर सकता है

ओ लेवल कोर्स आप मान्यता प्राप्त NIELIT संस्था से कर सकते है या फिर आप खुद से Direct रजिस्ट्रेशन करके इस कोर्स को कर सकते है

Structure of NIELIT O Level Course

O Level Course (Revision V) Syllabus में अनिवार्य 4 थ्योरी पेपर और 4 प्रैक्टिकल पेपर और 1 प्रोजेक्ट सबमिट करना होता है जिसका विवरण नीचे दिया गया है

Module CodeModuleLearning Hours (Theory)Learning Hour (Practical)Total Learning Hours
M1-R5.1Information Technology Tools and Network Basics4872120
M2-R5.1Web Designing and Publishing4872120
M3-R5.1Programming and Problem Solving through Python4872120
M4-R5.1Internet of Things and its Applications4872120
MPR-1 to MPR-4Practical based on M1-R5.1, M2-R5.1, M3-R5.1 and M4-R5.1
PJ1-R5.1Project6060
Total192328540

O Level Full Notes Syllabus-Wise

NIELIT O Level Registration Fees

ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स NIELIT संस्था कराती है इसका रजिस्ट्रेशन आप NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है कोर्स का रजिस्ट्रेशन प्रति वर्ष जनवरी और जुलाई माह में होता है और इसका रजिस्ट्रेशन शुल्क 500/- मात्र है एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर यह 5 वर्ष के लिए मान्य होता है इसका अर्थ है की आप ओ लेवल को 5 वर्ष के अन्दर पूर्ण कर सकते है

NIELIT O Level Registration Process

ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स का रजिस्ट्रेशन आप NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाकर कर सकते है खुद से या कोई संस्था से कर रहे है तो संस्था भी इसी साइट से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करती है

वेबसाइट ओपन कर आप Apply Online पर क्लिक करे एक नया पेज खुलेगा यहाँ O Level पर क्लिक करें

फिर डिक्लेरेशन बॉक्स चेक करके I Agreed & Proceed बटन पर क्लिक करें फिर इस तरह से एक फॉर्म आयेगा ध्यान से निर्देशों को पढ़कर इसे भरे

फॉर्म भरने के बाद अपना फोटो, सिग्नेचर और बाएं हाथ के अंगूठे के निशान का इमेज अपलोड करें फिर डिक्लेरेशन बॉक्स चेक करके submit बटन पर क्लिक करे

अपना रजिस्ट्रेशन फीस पे करें और फाइनल submit करें सारी पूरी होने पर आपकों एक एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा और अपने फॉर्म का पीडीऍफ़ डाउनलोड या प्रिंट कर ले लगभग 1 सप्ताह के भीतर आपकों आपका रजिस्ट्रेशन नंबर भी साइट से और आपके ईमेल पर मिल जायेगा उसी से आप इस साइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाकर अपना यूजर ID और पासवर्ड बना लीजिये

NIELIT O Level Exam Process

ओ लेवल डिप्लोमा कोर्स का Theory और Practical दो एग्जाम होते है और संस्था दोनों का अलग-2 एडमिट कार्ड जारी करता है

Theory Exam

निएलिट ओ लेवल थ्योरी एग्जाम साल में दो बार (जनवरी और जुलाई माह) में करवाता है जिसके लिए पूरे भारत में हजारों एग्जाम केंद्र है एग्जाम फॉर्म भरते समय आप राज्य अनुसार अपना केंद्र चुन सकते है हर पेपर में 100 प्रश्न पूछे जाते है और हर प्रश्न 1 अंक का होता है और वर्तमान में एग्जाम ऑफलाइन ओएमआर (OMR) शीट के द्वारा कराया जाता है पास होने के लिए न्यूनतम 50% मार्क थ्योरी पेपर में आने चाहिये

छात्र को प्रत्येक थ्योरी पेपर का एग्जाम फीस 700/- + 100/- = 800/– प्रोसेसिंग फीस देना होता है थ्योरी पेपर की अवधि 2 घंटे की होती है ओ लेवल थ्योरी एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नही होती है

Practical Exam-

ओ लेवल में चारों पेपरों के अलग-2 प्रैक्टिकल एग्जाम होते है पहले सेमेस्टर में 2 थ्योरी और प्रैक्टिकल पेपर देना होता है और दूसरे सेमेस्टर में भी 2 थ्योरी और प्रैक्टिकल पेपर देना होता है एग्जाम फॉर्म फीस भरने के साथ ही आप पेपर सेलेक्ट कर सकते है प्रैक्टिकल पेपर की अवधि 3 घंटे की होती है

O Level Project

ओ लेवल कोर्स में प्रोजेक्ट एक महत्वपूर्ण घटक होता है बिना इसे सबमिट किये आपका सर्टिफिकेट निएलित साइट पर अपलोड नही होगा NIELIT O Level प्रोजेक्ट फीस 100/- रूपये चार्ज करती है, यदि आप direct candidate है तो किसी MCA पास टीचर के गाइडेंस में आप प्रोजेक्ट बना सकते है और आवश्यक डॉक्यूमेंट (टीचर MCA सर्टिफिकेट + फीस रशीद + प्रोजेक्ट प्रोफार्मा) को ईमेल के माध्यम से निएलित के Email ID (projects@nielit.gov.in और sw.developer2@nielit.gov.in पर भेज सकते है

O Level Exam Pattern-

ओ लेवल एग्जाम पेपर/मोड्यूल का पैटर्न नीचे टेबल में दिया गया है-

पेपर के मार्क्स ग्रेड में कैलकुलेट किये जाते है ग्रेड टेबल नीचे दिया गया है

O Level Result-

ओ लेवल एग्जाम प्रति वर्ष सेमेस्टर के अनुसार जनवरी और जुलाई माह में NIELlT द्वारा संचालित कराया जाता है और एग्जाम पूर्ण होने के लगभग 1 से 2 माह के अन्दर सेमेस्टर का रिजल्ट आ जाता है

(O Level Result Download) ओ लेवल रिजल्ट देखने के लिए इस वेबसाइट पर क्लिक करे- https://student.nielit.gov.in/

O Level Certificate-

जब आप अपने सभी थ्योरी और प्रैक्टिकल पेपर निकाल लेंगे और प्रोजेक्ट सबमिट कर देंगे तो उसके 2 माह बाद आप O Level Certificate Download करने के लिए आपकों इसी वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाना है और Download Certificate ऑप्शन पर क्लिक करके ओ लेवल का सर्टिफिकेट सम्बंधित डिटेल डालकर प्राप्त कर सकते है

Leave a Comment