Difference between hardware and software | हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर

नमस्कार दोस्तों, इस पोस्ट में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में अंतर क्या होता है (Difference between hardware and software) इसके बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे I कंप्यूटर सिस्टम हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का संयोजन होता है दोनों एक-दूसरे के पूरक एलिमेंट्स होते है बिना हार्डवेयर के आप सॉफ्टवेयर का कोई उपयोग नही कर पाएंगे और सॉफ्टवेयर को बिना install किये आप किसी हार्डवेयर का उपयोग नही कर पायेंगे I

Difference between hardware and software-

हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर में मुख्य अंतर निम्नलिखित है

हार्डवेयर

  • हार्डवेयर कंप्यूटर के भौतिक भाग (physical part) होते है जिन्हें हम छू सकते है I
  • हार्डवेयर को निर्मित (manufactured) किया जाता है I
  • सॉफ्टवेयर के बिना हार्डवेयर कोई कार्य नही कर सकता है I
  • वायरस से कंप्यूटर हार्डवेयर प्रभावित नही होता है I
  • हार्डवेयर मुख्यतः 4 प्रकार के होते है जैसे- इनपुट यूनिट, आउटपुट यूनिट, प्रोसेसिंग यूनिट और स्टोरेज यूनिट
  • हार्डवेयर खराब होने पर उसे बदलना पड़ता है I
  • उदाहरण- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, सीपीयू, प्रिंटर, मदरबोर्ड, आदि

सॉफ्टवेयर

  • सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का समूह होता है इनकी सहायता से ही हम कंप्यूटर सिस्टम को चला पाते है और अलग-2 कार्य कर पाते है I
  • सॉफ्टवेयर को विकसित (developed) किया जाता है I
  • हार्डवेयर के बिना सॉफ्टवेयर को निष्पादित नही किया जा सकता है I
  • वायरस से कंप्यूटर सॉफ्वेटयर प्रभावित होते है I
  • सॉफ्टवेयर मुख्यतः 2 प्रकार के होते है जैसे- सिस्टम सॉफ्टवेयर, एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • सॉफ्टवेयर खराब होने पर उसे uninstall करके उसका setup दोबारा install किया जाता है I
  • उदाहरणMS Office, फोटोशॉप, कोरलड्रा, टैली प्राइम, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, आदि

Leave a Comment