DFA Computer Course | Best 6 Month कंप्यूटर कोर्स

नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम DFA Computer Course के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे, 6 Month Computer Course में, DCA के बाद यह भी एक बेहतरीन कंप्यूटर कोर्स है, और भारत में हर एक कंप्यूटर संस्थान यह कंप्यूटर कोर्स कराता है, हालाँकि यदि आप ADCA कोर्स कर रहे है तो उसमें आपकों DFA Course का पूरा सिलेबस पढ़ने को मिल जायेगा

6 Month Computer Course after 12th, में यह कोर्स भी एक बेहतरीन short term computer course माना जाता रहा है, यह एक पार्ट टाइम कंप्यूटर कोर्स हैं इस कोर्स का मुख्य उद्देश्य कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग सीखना है इसे आप कभी भी अपनी रेगुलर पढ़ाई (10वीं, 12वीं, स्नातक, आदि) के साथ कर सकते है

यदि आप भी DFA Computer Course करने जा रहे है तो इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े इसमें आपकों कोर्स के सिलेबस, अवधि, फीस, जॉब के बारें में विस्तार पूर्वक बताया गया है

3 Month Computer Course CCA

DFA (Diploma in Financial Accounting)

DFA का पूर्ण रूप डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग होता है, यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक सर्वमान्य कंप्यूटर कोर्स है, कम समय में यह एक बेहतर जॉब ओरिएंटेड कोर्स कोर्स है, यदि आप भी इस कोर्स को करने जा रहे है तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखें

  • कोर्स सिलेबस के अनुसार नोट्स अवश्य बनाये
  • शॉर्टकट कुंजियो का खूब अभ्यास करें
  • टाइपिंग स्पीड बढ़ाये
  • प्रैक्टिकल पर ज्यादा ध्यान दे और क्लास रेगुलर करें

DFA Computer Course Syllabus

Module 1 – Office Automation

  • Computer Fundamental
  • Windows Operating System
  • MS Paint
  • Notepad
  • WordPad
  • MS Word
  • MS Excel
  • MS PowerPoint
  • Internet & Email Services

Module 2 – Computerized Accounting

  • Fundamental of Accounting
  • Tally Prime with GST

DFA Computer Course Duration

DFA (डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग) कोर्स की अवधि 6 माह की होती है इस दौरान संस्थाये आपकों कंप्यूटर बेसिक्स, जैसे – हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का ज्ञान, कंप्यूटर डिवाइसेस के प्रकार, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, पेंट, नोटपैड, वर्डपैड, वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, इन्टरनेट, ईमेल सर्विसेज, बेसिक एकाउंटिंग, और टैली प्राइम का आवश्यक ज्ञान थ्योरी और प्रैक्टिकल क्लास के माध्यम से कराती है

6 Month Computer Course DCA
1 Year Computer Course ADCA पूरी जानकारी

DFA Computer Course Fees

DFA (डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग) कोर्स की फीस देश के विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कंप्यूटर संस्थानों में अलग-2 हो सकती है लेकिन ये अंतर ज्यादा नही मिलेगा, हालाँकि ग्रामीण क्षेत्रों में फीस कम होती है और शहरी क्षेत्र के कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों में ज्यादा होती है क्योंकि वहां महंगाई ज्यादा होती है (कुछ महत्वपूर्ण खर्चे जैसे बिल्डिंग रेंट, लाइट बिल, टीचर सैलरी, कंप्यूटर रख-रखाव, आदि) , साधारणतया यह 4500- 6000/- रूपये तक हो सकती है

DFA Computer Course Jobs

डिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग कोर्स करने के बाद जॉब की बात करें तो आपकों डाटा-एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, बिलिंग ऑपरेटर, एकाउंटिंग असिस्टेंट की जॉब मिल जाएगी जिसमे शुरुवाती सैलरी 10000-15000/- तक मिल जायेगी और यह अनुभव के साथ बढ़ता जायेगा

आप खुद का भी ग्राहक सेवा केंद्र, साइबर कैफे, मिनी बैंक, ऑनलाइन वर्क, आदि काम कर सकते है

DFA Computer Course Overview

कोर्स नामडिप्लोमा इन फाइनेंसियल एकाउंटिंग (DFA)
कोर्स अवधि6 माह
कोर्स फीस 4500-6000
कोर्स सिलेबसComputer Fundamental, Windows Operating System
MS Paint, Notepad, WordPad
MS Word, MS Excel, MS PowerPoint
Internet & Email Services,
Fundamental of Accounting, Tally Prime with GST
जॉब्स डाटा-एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, बिलिंग ऑपरेटर, एकाउंटिंग असिस्टेंट

FAQ on DFA Computer Course

Q. 1 – DFA कंप्यूटर कोर्स कौन कर सकता है?

Ans- 10वीं पास कोई भी

Q. 2 – DFA कंप्यूटर कोर्स की अवधि (duration) कितनी है?

Ans- 6 माह

Q. 3 – DFA कंप्यूटर कोर्स की फीस कितनी होती है?

Ans- 4500-6000/-

Q. 4 – DFA कंप्यूटर कोर्स करने बाद क्या काम कर सकते है?

Ans- डाटा-एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, बिलिंग ऑपरेटर, एकाउंटिंग असिस्टेंट

Q. 5 – DFA कंप्यूटर कोर्स करने बाद कितनी सैलरी मिल सकती है?

Ans- 10-15 हजार रूपयें

Leave a Comment