दोस्तों, इस लेख में हम Computer hardware क्या होते है और कंप्यूटर हार्डवेयर कितने प्रकार होते है, के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे I जैसा कि हमने पिछले पोस्ट में ही बताया है कि कंप्यूटर दो अलग-2 तरह के घटकों से मिलकर बनता है हार्डवेयर, और सॉफ्टवेयर और कंप्यूटर सिस्टम इन्ही दोनों आपसी समन्वय से काम करता है I हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर एक दूसरे के पूरक माने जाते हैं I जैसे मानव तंत्र में शरीर के बाहरी और भीतरी भागों के अलग-2 कार्य होते है और सबका नियंत्रण मस्तिष्क के पास होता है वैसे ही कंप्यूटर में सभी भाग अपना कार्य करते है और नियंत्रण सीपीयू के पास होता है I
जहाँ पिछले लेख में हमने सॉफ्टवेयर क्या है के बारे में विस्तार से बताया था वैसे ही इस लेख में हार्डवेयर के कुछ मुख्य बिन्दुओं को विस्तार से समझेंगे I
Computer Hardware Definition-
कंप्यूटर सिस्टम के फिजिकल पार्ट्स (भौतिक घटकों को) जिन्हें देखा और स्पर्श किया जा सकता है उसे हार्डवेयर कहते है एक कंप्यूटर सिस्टम में हार्डवेयर एक मुख्य कंपोनेंट होता है कंप्यूटर में डाटा इनपुट करने, आउटपुट देखने, डाटा प्रोसेस करने और स्टोर करने में हार्डवेयर मुख्य रोल निभाता है I कंप्यूटर हार्डवेयर को उसके कार्य के आधार पर कई भागों में बांटा गया है जैसे- इनपुट यूनिट, आउटपुट यूनिट, प्रोसेसिंग यूनिट, स्टोरेज यूनिट I
Input Unit (इनपुट यूनिट) –
इनपुट यूनिट के अंतर्गत ऐसे कंप्यूटर डिवाइसेस आते है जिनकी सहायता से कंप्यूटर को डाटा, प्रोग्राम और निर्देश भेजे जाते है इनपुट डिवाइस मानव द्वारा समझने वाली भाषा को मशीन द्वारा समझने वाली भाषा (ASCII Code) में बदलता है I यह कोड वास्तव में एक डेसीमल नंबर होते है जिसे सिस्टम सॉफ्टवेयर बाइनरी कोड बदलता है तब उसे कंप्यूटर प्रोसेस करता है I कंप्यूटर का यह पार्ट यूजर और कंप्यूटर के मध्य लिंक स्थापित करने का कार्य करता है I
Example of Input Device:- जैसे- कीबोर्ड, माउस, स्कैनर, वेब कैमरा, लाइटपेन, ट्रैकबाल, आदि कुछ प्रमुख इनपुट डिवाइस है I
Output Unit (आउटपुट यूनिट) –
आउटपुट यूनिट के अंतर्गत ऐसे कंप्यूटर डिवाइसेस आते है जिनकी सहायता से कंप्यूटर में इनपुट किये गए डाटा को पुन: प्राप्त करने या देखने के लिए किया जाता है यह आउटपुट टेक्स्ट, ऑडियो, वीडियो, इमेज हो सकता है I वास्तव में कंप्यूटर बाइनरी डाटा को प्रोसेस करता है और जब यह आउटपुट सेक्शन में आता है तो आउटपुट डिवाइस इसे यूजर रीडेबल फॉर्मेट में बदलकर प्रदर्शित करता है I आउटपुट डिवाइस कंप्यूटर और यूजर के मध्य लिंक स्थापित करने का कार्य करता है I
Example of Output Device- मॉनिटर, प्रिंटर, स्पीकर, प्रोजेक्टर, प्लॉटर, आदि I
Processing Unit (प्रोसेसिंग यूनिट)-
कंप्यूटर में प्रोसेसिंग यूनिट के अंतर्गत सीपीयू (सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट) आता है और यह कंप्यूटर का मुख्य हार्डवेयर पार्ट होता है जो डाटा और इनफार्मेशन की प्रोसेसिंग और आदान-प्रदान में मुख्य भूमिका निभाता है और ऑपरेटिंग सिस्टम की सहायता से अन्य सभी हार्डवेयरों के मध्य समन्वय स्थापित करता है इसका मुख्य उदाहरण है- प्रोसेसर
Storage Unit (स्टोरेज यूनिट)-
स्टोरेज यूनिट के अंतर्गत वे हार्डवेयर पार्ट्स आते है जो कंप्यूटर में इनपुट किये गए डाटा, प्रोग्राम और फाइल्स को स्थायी या अस्थायी तौर पर स्टोर करने के उपयोग में आते है I इन्हें स्टोरेज डिवाइस कहते है I कंप्यूटर में डाटा स्टोर करने की दो प्रक्रियाएं होती है – स्थायी और अस्थायी I अस्थायी डाटा सहेजने के लिए रैम का उपयोग होता है
जबकि कंप्यूटर में स्थायी डाटा स्टोर करने के लिए समय-2 पर अलग-2 तरह के डिवाइस का उपयोग किया गया है I वर्तमान में यूज होने वाले प्रमुख डिवाइस निम्नलिखित है-
Example of Storage Device- हार्डडिस्क, SSD, पेनड्राइव, मेमोरीकार्ड आदि I
कंप्यूटर हार्डवेयर को व्यवस्था के आधार पर दो भागों में बांटा गया है External hardware & Internal Hardware
external hardware के अंतर्गत ऐसे कंप्यूटर पार्ट्स आते है जो हमे बाहर से दिखाई देते है जैसे- कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर, प्रिंटर,स्पीकर, स्कैनर, आदि I
Internal hardware के अंतर्गत ऐसे कंप्यूटर पार्ट्स आते है जो एक बाहरी आवरण से ढके होते है और आंतरिक रूप से कंप्यूटर में लगे होते है जैसे- मदरबोर्ड, रैम, रोम, एसएमपीएस, हार्डडिस्क, डाटाबस, आदि I
FAQ on Computer hardware in Hindi
Q. 1- हार्डवेयर क्या होता है?
Ans– कंप्यूटर के भौतिक भागों को हार्डवेयर कहते है
Q. 2- हार्डवेयर कितने प्रकार का होता है?
Ans- मुख्यतः 4 प्रकार के – इनपुट, आउटपुट, प्रोसेसिंग, और स्टोरेज
Q. 3- प्रमुख इनपुट डिवाइस कौन से है?
Ans- कीबोर्ड, माउस