बेस्ट Computer Courses कौन सा है शुरुवात करने के लिए जिसे करने के बाद हमें बेसिक कंप्यूटर का आवश्यक ज्ञान हो जाये वर्तमान परिवेश में कंप्यूटर की महत्ता को देखते हुए आज ये अति आवश्यक हो गया है प्रत्येक विद्यार्थी और व्यक्ति कंप्यूटर की उचित शिक्षा (basic computer courses) प्राप्त करे क्योंकि आज चाहे सरकारी संस्थान हो या गैर-सरकारी हर जगह पर अनिवार्य रूप से कंप्यूटर का उपयोग हो रहा है दोस्तों, मैं एक कंप्यूटर का शिक्षक हूँ इसलिए मैं इस बात को भली-भांति जानता हूँ
भारत में (Computer Education) कंप्यूटर की शिक्षा विभिन्न एजुकेशनल संस्थाओ के द्वारा चलाई जा रही है, विभिन्न शैक्षणिक बोर्ड भी अपने पाठ्यक्रम में इसको लागू कर रही है लेकिन फिर भी बहुत से राज्य के शैक्षणिक बोर्ड अपने पाठ्यक्रम कंप्यूटर शिक्षा को सुचारू रूप से लागू नही कर पाए फिलहाल ये लेख बेसिक कंप्यूटर कोर्स (Diploma computer courses) के बारे में है जिसे हर कोई 8वीं,10वीं, 12वीं पास और स्नातक पास छात्र/छात्रा कर सकता है और अपने भविष्य को कंप्यूटर के क्षेत्र में उज्जवल बना सकता है
Non-Programming Courses
विशेषतया कंप्यूटर कोर्सेज को दो तरह के होते हैं ऐसे कोर्स जिसमें कोडिंग नही करना पड़ता है और सॉफ्टवेयर पर ट्रेनिंग दी जाती है मतलब ऐसे कोर्स थोड़े मेहनत में आसानी से सीख सकते है ये कंप्यूटर कोर्स आज के समय में तो सभी बच्चों को सीखना ही चाहिये नॉन-प्रोग्रामिंग कंप्यूटर कोर्सेज के लिए बस थोड़ी इंग्लिश लिखने और पढ़ने की समझ होनी चाहिये और विद्यार्थियों को चाहिये कि वो अपने आस-पास किसी कंप्यूटर सेंटर में जाये और पूछताछ करके किसी बेसिक कंप्यूटर कोर्स में एडमिशन ले
नॉन-प्रोग्रामिंग कंप्यूटर करने के बाद आप बहुत सारे जॉब्स है जो कर पाएंगे कुछ प्रमुख जॉब्स है डाटा-एंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, सोशल मीडिया मैनेजर, डाटा एनालिस्ट, आदि
आप अपना खुद का बिजनेस भी खोल सकते है जैसे ग्राहक सेवा केंद्र, मिनी बैंक, साइबर कैफ़े, ऑनलाइन वर्क, फोटो स्टूडियो आदि,
3 Month Computer Courses
- CCA (Certificate Course in Computer Application)
- CCC (Course on Computer Concept) (NIELIT)
- BCC (Basic Computer Course) (NIELIT)
- ECC (Expert Computer Course) (NIELIT)
- DTP (Desktop Publishing)
- Tally Prime with GST
6 Month Computer Course
- DCA (Diploma in Computer Application)
- DFA (Diploma in Financial Accounting)
- Hindi/English Typing
- Animation and Multimedia
- Computer Aided Design and Drawing
- Digital Marketing
- Video Editing Course
12 Month Computer Courses
- ADCA (Advance Diploma in Computer Application)
- DOAP (Diploma in Office Automation and Publishing)
- ADFA (Advance Diploma in Financial Accounting)
- PGDCA (Post Graduate Diploma in Computer Application)
- O Level (NIELIT)
Programming Courses
ऐसे कंप्यूटर कोर्स कोडिंग प्रधान होते है इसमें हमें कंप्यूटर प्रोग्रामिंग सॉफ्टवेयर पे ट्रेनिंग दिया जाता है ये थोड़े कठिन होते है और इसमें छात्र को ज्यादा फोकस करना पड़ता है ऐसे कोर्स थोड़े लॉजिक बेस्ड होते है जिन बच्चों की लॉजिक अच्छी है या जिन्होंने मैथ सब्जेक्ट से पढाई की है उनके लिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग कोर्सेज इंटरेस्टिंग लगेंगे बिना मैथ वाले बच्चों को थोड़ी ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में कोडिंग का उपयोग करना होता है जितना ज्यादा आपका लॉजिक अच्छा रहेगा उतना जल्दी आप किसी प्रॉब्लम को हल कर पाएंगे और अच्छा सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन बना पाएंगे
एक अच्छा कोडिंग करने वाला डेवलपर कंपनी में भी अच्छे पैकेज का जॉब पा सकता है या खुद वो फ्रीलांसर बनके कंपनियों का काम कर सकता है खुद का भी वेबसाइट, एप्स बनाकर पैसे कमा सकता है
Programming Course List
- C Language
- C++
- Java Beginner to Advance
- Python
- Web Designing
- PHP
- C# (Sharp)
- Web Development using PHP & MySQL
- Web Development using Python
- Android Development Training