नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम कंप्यूटर की विशेषताएं क्या है (Characteristics of Computer in Hindi ) पर विस्तार पूर्वक पढ़ेंगे, दोस्तों आज के दौर में कंप्यूटर कोई जादुई मशीन से कम नही है जिसका बहुत बड़े पैमाने पर पूरे विश्व में उपयोग हो रहा है पिछले लेखों में हमने कंप्यूटर परिभाषा, कार्य-शैली और उसके इतिहास के बारे में लिखा था आपने नही पढ़ा तो उसे भी पढ़े
हर एक मशीन के अन्दर कुछ न कुछ खूबियाँ होती है कंप्यूटर तो खूबियों का भंडार है कंप्यूटर एक बहुमुखी प्रतिभा वाला उपकरण है जो अलग-2 कार्य को करने के उपयोग में लाया जाता है
कंप्यूटर क्या है कंप्यूटर कैसे कार्य करता है
कंप्यूटर का इतिहास क्या है
कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से नियंत्रित एक आधुनिक मशीन होता है जिसका शिक्षा, व्यवसाय, ऑनलाइन वर्क, बैंकिंग, अनुसंधान आदि-2 कार्यों के लिए उपयोग होता है इस पोस्ट में कंप्यूटर की कुछ प्रमुख विशेषताओं को लिखा गया है
Characteristics of Computer-
कंप्यूटर की मुख्य विशेषताएं नीचे दी गयी है-
स्वचालन (Automation)-
कंप्यूटर एक स्वचालित मशीन होता है जो किसी दिए गए कार्य को तब तक करता रहता है जब तक कि वह कार्य का पूर्ण ना हो जाए यह बहुत सारे काम को बिना किसी मानव-हस्तक्षेप के पूरा कर सकता है
उच्च गति (High Speed)-
कंप्यूटर बहुत तीव्र गति से कार्य करता है यह लाखों निर्देशों को सेकंड से भी कम समय प्रोसेस करने की क्षमता रखता है सामान्यतया एक माइक्रो कंप्यूटर के डाटा प्रोसेस करने की गति को माइक्रोसैकेण्ड (10-6) में मापा जाता है कंप्यूटर मशीनों का अविष्कार ही काम को तीव्र गति से करने के लिए हुआ है
सटीकता (Accuracy)-
कंप्यूटर किसी भी कार्य को बिना किसी त्रुटि के (यानि सटीकता के साथ) करता है क्योंकि कंप्यूटर सॉफ्टवेयर से नियंत्रित होता है और जैसा निर्देश उसे दिया जाता है यूजर के द्वारा उसी के अनुसार वो काम करता है कंप्यूटर गलत परिणाम तभी देगा जब यूजर गलत इनपुट करेगा
परिश्रमी (Diligence)-
कंप्यूटर बिना थके लगातार काम करने में सक्षम है वो भी बिना किसी त्रुटि के, यदि समय के हिसाब से देखे तो मनुष्य की एक क्षमता होती है कि वह लगातार 8-10 घंटे काम करने के बाद थक जायेगा और उसे आराम की जरुरत पड़ेगी लेकिन कंप्यूटर के साथ ऐसा नही है वह लाखों गणनाओं को उसी एक्यूरेसी के साथ बिना थके बिना रुके लगातार परफॉर्म करता रहता है
भंडारण क्षमता (Storage Capacity)-
कंप्यूटर की एक बड़ी विशेषता है कि यह आपकों सुविधा देती है कि आप अपनी फाइल को कंप्यूटर की मेमोरी में सेव कर सकते है और जरुरत पड़ने पर उसे प्राप्त भी कर सकते है कंप्यूटर आपके फाईलों का प्रबंधन भी करता है कंप्यूटर में अस्थायी और स्थायी दोनों तरह की मेमोरी लगी होती है
विश्वसनीयता (Reliability)-
कंप्यूटर एक विश्वसनीय मशीन है जो किसी दिए गये कार्य को बिना गलती किये एक निर्धारित समय-सीमा के अन्दर पूर्ण करके देता है परिणाम गलत तभी होगा जब यूजर गलत डाटा इनपुट करेगा
बहुमुखी प्रतिभा (Versatility)-
कंप्यूटर एक बहुमुखी प्रतिभा वाला मशीन है और आज इसके उपयोग का दायरा सीमित नही रह गया है जहाँ शुरुआती दौर में कंप्यूटर केवल गणना करने के लिए उपयोग में आता था वो समय के साथ और तकनीकी बदलाव के साथ आज हर एक क्षेत्र में (जैसे- एजुकेशन, रिसर्च, बैंकिंग, ऑनलाइन वर्क, आदि) उपयोग में लाया जा रहा है और एक ही समय में हम कंप्यूटर से अलग-2 काम करा सकते है
सुरक्षा (Security)-
कंप्यूटर फाइल सिस्टम के साथ काम करता है कहने का अर्थ है जब आप कंप्यूटर में कोई कार्य कर रहे होते है तो आप एक फाइल बना रहे होते है कंप्यूटर आपकों अलग-2 यूजर अकाउंट बनाने और पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखने की भी सुविधा देता है कंप्यूटर आपके फाईलों में भी पासवर्ड लगाने की सुविधा देता है
पेपर वर्क में कमी (Reduction in Paper Work)-
कंप्यूटर सिस्टम में मेमोरी लगी होती है और हम फाईलों को सॉफ्टकॉपी के रूप इसमें सुरक्षित रख सकते है और जरुरत पड़ने पर इसे ऑनलाइन शेयर भी कर सकते है इससे हार्ड पेपर की काफी बचत होती है क्योंकि आज ज्यादा डाटा ऑनलाइन सर्वर पर या कंप्यूटर डिस्क में स्टोर किया जाता है
इस पढ़े- Generation of Computer in Hindi