CCC Computer Course-

CCC Course क्या होता है? सीसीसी कोर्स कैसे करे? और सीसीसी कैसे पास करे? आदि ऐसे बहुत सारे प्रश्न छात्रों के मन में रहते है तो दोस्तों, घबराने की बिलकुल भी जरुरत नही है क्योंकि इस पोस्ट में आपकों CCC Computer Course से सम्बंधित सभी प्रश्नों के उत्तर आसानी से मिल जायेंगे I सीसीसी हिंदी

भारत में सीसीसी एक सर्वमान्य कंप्यूटर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है जिसको हर एक विद्यार्थी को स्नातक पास होने तक कर ही लेना चाहिये लगभग भारत के हर राज्य में ये कोर्स कंप्यूटर संस्थानों द्वारा कराया जाता है और हर माह लाखों बच्चें इस एग्जाम को देते है इस कोर्स की मांग इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि बहुत सारे सरकारी नौकरियों में इसकी मांग रहती है कुछ मुख्य प्रश्न जो लोग पूछते है इसके बारे में

  • सीसीसी कोर्स क्या होता है और कैसे करे?
  • सीसीसी कोर्स की न्यूनतम अहर्ता क्या होती है
  • क्या सीसीसी कोर्स गवर्नमेंट द्वारा सर्टिफाइड कोर्स है
  • सीसीसी कोर्स की अवधि कितनी है
  • सीसीसी कोर्स की फीस कितनी है
  • सीसीसी कोर्स का सिलेबस क्या है?
  • सीसीसी का रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
  • सीसीसी एग्जाम पैटर्न क्या है?

CCC (Course on Computer Concept)

सीसीसी का पूरा नाम कोर्स ऑन कंप्यूटर कांसेप्ट होता है सेंट्रल गवर्नमेंट संस्था NIELIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) पूर्व नाम DOEACC, द्वारा संचालित यह 3 माह का कंप्यूटर सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है

1 Year Best Computer Course after 12th
ओ लेवल कोर्स की पूरी जानकारी

बहुत छात्रों में ये मान्यता रहती है की सीसीसी पास करना आसान नही है लेकिन ऐसा नही है यदि आप सही तरीके से तैयारी करेंगे तो इसे आप आसानी से पास कर लेंगे

CCC Course Eligibility-

सीसीसी कोर्स को करने के लिए कोई भी न्यूनतम अहर्ता निश्चित नही की गयी है NIELIT (नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इलेक्ट्रॉनिक एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी) द्वारा संचालित इस कोर्स का हर महीने रजिस्ट्रेशन होता है और इस कोर्स को आप किसी NIELIT द्वारा मान्य संस्था से या फिर एक Direct candidate के रूप में कर सकते है

CCC Syllabus-

सीसीसी कोर्स सिलेबस में 9 चैप्टर होते है जिसका विस्तृत विवरण नीचे दिया गया है-

NIELIT CCC Registration Fees

CCC कोर्स का रजिस्ट्रेशन आप NIELlT की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर करेंगे सीसीसी का रजिस्ट्रेशन हर महीने 1 तारीख से लेकर माह के अंतिम दिन तक होता है इस कोर्स का रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र 590/- रुपया है

CCC Registration Process

सीसीसी कोर्स का रजिस्ट्रेशन आप NIELIT की ऑफिसियल वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाकर कर सकते है खुद से या किसी संस्था से कर रहे है तो संस्था भी इसी साइट से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करती है

ccc course online

वेबसाइट खोलकर आप Apply Online पर क्लिक करें एक नया पेज खुलेगा यहाँ पर IT Literacy Programme में Course on Computer Concept (CCC) पर क्लिक करें

फिर डिक्लेरेशन बॉक्स चेक करके I Agreed & Proceed बटन पर क्लिक करें फिर इस तरह से एक फॉर्म आयेगा ध्यान से निर्देशों को पढ़कर इसे भरे

फॉर्म भरने के बाद अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो, लेफ्ट थंब फोटो, और सिग्नेचर फोटो को सही फॉर्मेट में करके अपलोड कर दें और डिक्लेरेशन बॉक्स टिक करके सबमिट करें

अपना रजिस्ट्रेशन फीस पे करे और फाइनल सबमिट करें, सारी प्रक्रिया पूर्ण होने पर आपकों एप्लीकेशन नंबर मिल जायेगा रजिस्ट्रेशन फॉर्म को प्रिंट करे या पीडीऍफ़ डाउनलोड कर लें

CCC Course Exam Process

सीसीसी कोर्स का रजिस्ट्रेशन जिस माह में आप करेंगे उसके 1 और माह बाद एग्जाम का एडमिट कार्ड आयेगा एग्जाम फॉर्म भरते समय जो राज्य और जिला आप चुने थे उसी जिले के किसी सीसीसी सेंटर पर आपका एग्जाम होगा

सीसीसी की परीक्षा ऑनलाइन मोड में होती है इसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नही होता है सीसीसी का पेपर 100 अंको का होता है और प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप के होते है जिसमे से सही उत्तर चुनना होता है

सीसीसी एग्जाम पेपर की अवधि 90 मिनट की होती है और इस परीक्षा को पास करने के लिए आपकों 50% अंक लाने होते है

पेपर के मार्क्स ग्रेड में कैलकुलेट किये जाते है तालिका नीचे दी गयी है

ccc grade table

CCC Result

सीसीसी का रिजल्ट एग्जाम देने के अगले माह में घोषित की जाती है रिजल्ट देखने के लिए आप निएलित की आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाकर अपने रोल नंबर, जन्मतिथि और एग्जाम ईयर डाल कर देख सकते है और पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है

CCC Certificate

सीसीसी का डिजिटल सर्टिफिकेट भी आप निएलित की आधिकारिक वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड सर्टिफिकेट क्लिक करके और सम्बंधित डिटेल डालकर अपना सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते है इस डिजिटल पीडीऍफ़ सर्टिफिकेट को ऑनलाइन वेरीफाई भी कर सकते है और प्रिंट भी निकलवा सकते है

CCC Online Test Chapter wise

FAQ on CCC Course

Q. 1- सीसीसी पास करने के लिए न्यूनतम कितने अंक प्राप्त करने होंगे?

Ans. 50% Marks (100 अंको में से)

Q. 2- क्या हम सीसीसी एग्जाम बिना कोचिंग के दे सकते है?

Ans. हाँ

Q. 3- सीसीसी के लिए अनिवार्य अहर्ता क्या है?

Ans. कोई नही

Q. 4- सीसीसी का फॉर्म कैसे भरें?

Ans. वेबसाइट https://student.nielit.gov.in/ पर जाकर

Q. 5- सीसीसी कोर्स के फायदे क्या है?

Ans- लगभग सभी सरकारी नौकरियों के लिए मान्य है