नमस्कार दोस्तों, आज के लेख में हम एक बहुत कॉमन CCA Computer Course (3 माह का कंप्यूटर कोर्स) के बारे में पूरी तरीके से जानेंगे जोकि हर कंप्यूटर संस्थान कराता है और इतना कंप्यूटर का ज्ञान हर बच्चें के लिए नितांत आवश्यक होता है और ये एक ऐसा कंप्यूटर कोर्स है जो शहर हो या ग्रामीण क्षेत्र हर बच्चा करता है
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकों CCA Computer Course क्या होता है CCA Computer Course की (Duration) अवधि कितनी होती है और इस कोर्स के सिलेबस में क्या-2 टॉपिक्स आपकों सीखने को मिलेगा और कोर्स की (Fees) फीस कितनी होती है Best computer Courses आपकों इसकी विस्तृत जानकारी मिलने वाली है
एक और बात बताना चाहता हूँ दोस्तों कंप्यूटर के जितने भी सर्टिफिकेट या डिप्लोमा कोर्स होते है ये पार्ट-टाइम कोर्स है इसे आपकों अपनी रेगुलर पढाई (जैसे हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, बीए, आदि) के साथ ही करना चाहिये या यूँ कहे तो ग्रेजुएशन तक सबकों बेसिक कंप्यूटर का अच्छे से ज्ञान होना चाहिये
CCA- (Certificate Course in Computer Application)
CCA का पूर्णरूप Certificate Course in Computer Application होता है कुछ संस्थाये इसे Certificate Course in Office Automation के नाम से चलाती है यदि आप इस कोर्स को करने जा रहे है तो कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखिये तभी आप अच्छे से सीख पाएंगे क्योंकि कोर्स का समय सीमित है
- कॉपी+पेन लेकर जाईये
- नोट्स को प्रॉपर बनाईये
- शॉर्टकट कुंजी को लिखे और अभ्यास करे
- टाइपिंग स्पीड पर ध्यान दे
CCA Computer Course Syllabus
- Computer Fundamental
- MS Paint
- Notepad
- WordPad
- Windows Operating System
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint
- Computer Network & Internet
- Email Services
CCA Computer Course Duration
CCA (Certificate Course in Computer Application) की इस सिलेबस के अनुसार 90 दिनों की अवधि होती है इन 90 दिनों में संस्थाए आपकों कंप्यूटर फंडामेंटल जैसे की कंप्यूटर क्या होता है? कंप्यूटर कैसे काम करता करता है? कंप्यूटर में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर क्या होते है? कैसे हम माउस, कीबोर्ड आदि को ऑपरेट करेंगे, ऑपरेटिंग सिस्टम क्या होते है? डाटा एंट्री, ऑफिस वर्क, इन्टरनेट और ईमेल का ज्ञान थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से दिया जाता है
6 Month Computer Diploma
1 Year Computer Diploma after 12th
CCA Computer Course Fees
CCA (Certificate Course in Computer Application) की फीस भारत में सभी जगहों के कंप्यूटर संस्थानों में आपकों एक सामान नही मिलेगी जैसे ग्रामीण क्षेत्र में थोड़ी कम फीस होगी और शहरी क्षेत्र में अधिक महंगाई के अनुसार लेकिन मेरे हिसाब से अधिकतम 3500/- तक इस कोर्स ही फीस हो सकती है क्योंकि हर संस्था कही न कही से सम्बद्ध होती है तो उनका रजिस्ट्रेशन फीस, एग्जाम फीस, सर्टिफिकेट चार्ज आदि देना होता है
CCA Computer Course Jobs
CCA Computer Course जॉब्स की बात करे तो ये कोर्स करने के बाद आप डाटा-एंट्री वर्क, ऑफिस-वर्क, कंप्यूटर-ऑपरेटर आदि जॉब्स पा सकते है बशर्ते आपकों इस दौरान आपकों थोड़ी टाइपिंग स्पीड बनानी होगी और इन्टरनेट और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट में पकड़ बनानी होगी आप खुद का भी ग्राहक सेवा केंद्र, साइबर कैफे, मिनी बैंक, ऑनलाइन वर्क, आदि काम कर सकते है
DFA Computer Course in Details
CCA Computer Course in Overview
Course Name | Certificate Course in Computer Application |
Course Duration | 3 Months |
Course Fees | 2000-3500/- |
Course Syllabus | Computer Fundamental, MS Paint, Notepad, WordPad Windows Operating System Microsoft Word, Microsoft Excel Microsoft PowerPoint Computer Network & Internet Email Services |
Jobs Opportunity | डाटा-एंट्री वर्क, ऑफिस-वर्क, कंप्यूटर-ऑपरेटर आदि |
FAQ On CCA Computer Course
Q.1- कौन CCA Computer Course कर सकता है
Ans– आठवीं पास कोई भी जिसे थोड़ी इंग्लिश की समझ हो
Q.2- CCA Computer Course की अवधि कितनी है?
Ans– 3 माह
Q.3- इस कोर्स की फीस कितनी होती है ?
Ans– अधिकतम 3500/-
Q.4- क्या हाउसवाइफ भी इस कोर्स को कर सकती है?
Ans– हाँ
Q.5- इस कोर्स को करने के बाद क्या काम कर सकते है?
Ans– डाटाएंट्री ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर, ऑफिस वर्क आदि