नमस्कार दोस्तों, इस लेख में हम ADCA Computer Course जोकि एक बहुत ही प्रसिद्ध 1 वर्षीय कंप्यूटर डिप्लोमा प्रोग्राम है, के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करेंगे, पूरे भारत वर्ष में इस कोर्स को हर कंप्यूटर संस्थान करवाता है एक कंप्यूटर का शिक्षक होने के नाते मैं इस कंप्यूटर कोर्स को हर एक विद्यार्थी को करने की सलाह देता हूँ
1 Year Best Computer Course after 12th में ये कोर्स सबसे अच्छा माना जाता रहा है खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में इस कोर्स की बहुत भारी डिमांड है एक और बात मैं हमेशा जोर देता हूँ कि ये सारे कंप्यूटर कोर्स चाहे वह 3 माह का हो, 6 माह या साल भर का हो, सब पार्ट-टाइम कोर्स है और इसे आप कभी भी अपने रेगुलर पढाई (जैसे १०वीं , १२वीं या स्नातक आदि) के साथ कर सकते हो
6 Month Best DCA Computer Course
DFA Computer Course in Details
यदि आप कंप्यूटर सीखने जा रहे है तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़े इसमें आपकों 1 Year Computer Diploma ADCA के बारें में विस्तार से बताया गया है (जैसे कि ADCA कोर्स सिलेबस, अवधि, फीस, जॉब, आदि)
ADCA (Advance Diploma in Computer Application)
ADCA का पूर्ण रूप एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन होता है यह सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक सर्वमान्य कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है बेसिक कंप्यूटर कोर्स में इसकी डिमांड सबसे ज्यादा है क्योंकि यह एक शुद्ध जॉब ओरिएंटेड कंप्यूटर कोर्स है यदि आप भी इस कोर्स को करने जा रहे है तो इन बातों का अवश्य ध्यान रखें
- सिलेबस के अनुसार टॉपिक वाइज नोट्स बनाये
- शॉर्टकट कुंजियों का खूब अभ्यास करें
- टाइपिंग स्पीड बढ़ाने का प्रयास करें
ADCA Syllabus
Module 1 -Office Automation
- Computer Fundamental
- Notepad
- WordPad
- MS Paint
- Windows Operating System
- Microsoft Word
- Microsoft Excel
- Microsoft PowerPoint
- Microsoft Access
- Computer Network & Internet
- Email Services
Module 2 – Desktop Publishing
- Photoshop
- CorelDraw
- Page Maker
Module 3 – HTML 5
- HTML5
Module 4 – Computerized Accounting
- Tally Prime with GST
ADCA Course Duration
ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स की अवधि 12 माह (1 वर्ष) की होती है इस दौरान संस्थाये आपकों कंप्यूटर बेसिक्स (हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर की जानकारी) से लेकर सिस्टम ऑपरेट करना, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम, टाइपिंग करना, नोटपैड, वर्डपैड, पेंट, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, फोटोशॉप, कोरेलड्रा, टैली प्राइम, एचटीएमएल, इन्टरनेट, ईमेल, आदि का आवश्यक ज्ञान थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से देती है
ADCA Course Fees
ADCA (एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) कोर्स की फीस विभिन्न राज्यों में चलाये जा रहे कंप्यूटर संस्थानों में अलग हो सकती है मूलतया ग्रामीण क्षेत्रों के कंप्यूटर संस्थानों में फीस कम होती है क्योंकि यहाँ बिल्डिंग आदि का उतना रेंट नही होता है
शहरी क्षेत्रों के कंप्यूटर संस्थानों में फीस अधिक हो सकती है महंगाई को देखते हुए, सामान्यतया यह 7000-12000/- रूपये तक हो सकती है जोकि मेरे हिसाब से एक उचित शुल्क है
ADCA Course Jobs
ADCA Computer Course के जॉब्स की बात करे तो ये कोर्स करने के बाद आप डाटा-एंट्री वर्क, ऑफिस-वर्क, कंप्यूटर-ऑपरेटर, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, बिलिंग ऑपरेटर, अकाउंट असिस्टेंट, कंटेंट राइटर आदि जॉब्स पा सकते है बशर्ते आपकों इस दौरान आपकों थोड़ी टाइपिंग स्पीड बनानी होगी और इन्टरनेट और माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस में वर्ड, एक्सेल, पॉवरपॉइंट, फोटोशोप, कोरेलड्रा, टैली प्राइम आदि में पकड़ बनानी होगी आप खुद का भी ग्राहक सेवा केंद्र, साइबर कैफे, मिनी बैंक, ऑनलाइन वर्क, फोटो स्टूडियो, आदि काम कर सकते है
ADCA Computer Course in Overview
कोर्स नाम | एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन |
कोर्स अवधि | 12 माह (1 वर्ष) |
कोर्स फीस | 7000-12000/- |
कोर्स सिलेबस | Computer Fundamental, MS Paint, Notepad WordPad, Windows Operating System, Microsoft Word Microsoft Excel, Microsoft PowerPoint Microsoft Access, Computer Network & Internet Email Services, Photoshop, CorelDraw, Page Maker, HTML5, Tally Prime |
जॉब्स | डाटा-एंट्री वर्क, ऑफिस-वर्क, कंप्यूटर-ऑपरेटर, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, बिलिंग ऑपरेटर, अकाउंट असिस्टेंट, कंटेंट राइटर |
FAQ on ADCA Course
Q.1– ADCA कोर्स कौन कर सकता है?
Ans. 8वीं पास कोई भी
Q.2- ADCA Computer Course की अवधि कितनी है?
Ans. 12 माह
Q.3- इस कोर्स की फीस कितनी होती है
Ans. 7000-12000/-
Q.4- इस कोर्स को करने के बाद क्या काम कर सकते है?
Ans. डाटा-एंट्री वर्क, ऑफिस-वर्क, कंप्यूटर-ऑपरेटर, ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर, बिलिंग ऑपरेटर, अकाउंट असिस्टेंट, कंटेंट राइटर